नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शहर की चार कार पार्किंगों के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें आज शहर के सैकड़ो बेरोजगार युवा नगर पालिका कार्यालय में जुटे नगर पालिका के इतिहास में पहली बार 150 टेंडर फॉर्म निविदा दाताओं द्वारा खरीदे गए इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और कार पार्किंग को अपना रोजगार बनाने वाले युवा शहर की चार कार पार्किंगों के लिए नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा जारी नियम और शर्तों को पूरा करने में लगे हैं लंढौर कार पार्किंग, घंटाघर, टाउन हॉल और बेकरी हिल रोड साइड कार पार्किंग के संचालन के लिए आज अंतिम दिन बेरोजगार युवाओं की भीड़ देखने को मिली
नगर पालिका के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद शहर की चार कार पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है और 150 लोगों द्वारा निविदा फार्म खरीदे गए हैं उन्होंने बताया कि इससे जहां यातायात व्यवस्था व्यवस्थित होगी वहीं पालिका की आय में भी वृद्धि होगी। दिल्ली न्यूज़ चैनल मसूरी से धनवीर कुंमाई