कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर गाइडलाइन जारी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई से दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों और रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। इसके अलावा छोटे वाहन लगातार चलते रहेंगे।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर गाइडलाइन जारी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई से दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों और रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। इसके अलावा छोटे वाहन लगातार चलते रहेंगे।
दिल्ली से मुरादाबाद वाले लेन में केवल कांवड़िये और उनके वाहन ही आ जा सकेंगे। रोडवेज की बसें और भारी वाहनों को बदले मार्ग से गुजारा जाएगा। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए शुक्रवार सुबह दस बजे से मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
यह डायवर्जन सोमवार शाम तक लागू रहेगा। इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। रोडवेज की बसें भी नहीं चलेंगी। बसों और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। बदले मार्ग से इन्हें चलाया जाएगा।
मुरादाबाद से रोडवेज बसों के लिए बिजनौर-हरिद्वार का रूट
मुरादाबाद से बिजनौर और हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बसें अस्थायी बस स्टैंड से चलेंगी। इसके लिए प्रेम वंडरलैंड फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है। यहीं से ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट धामपुर होते हुए वाहन बिजनौर, हरिद्वार की ओर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।
मुरादाबाद से कार समेत हल्के वाहनों के लिए बिजनौर का रूट
मुरादाबाद से बिजनौर की ओर जाने वाले हल्के वाहन टीएमयू से शेरुआ चौराहा, छजलैट, नूरपुर होकर बिजनौर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। मुरादाबाद-नूरपुर, बिजनौर रोड पर कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर हल्के वाहन को भी ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर, नहटोर होकर बिजनौर के लिए चलाया जाएगा।
दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और भारी वाहन
मुरादाबाद से मेरठ जाने वाली रोडवेज की बसें टीपीनगर आजाद नगर में बने अस्थायी बस स्टैंड से बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, होकर दिल्ली और मेरठ पहुंचेंगी। इसी मार्ग से वापस आएंगी। भारी वाहन मुरादाबाद से चलकर इसी मार्ग से दिल्ली व मेरठ की ओर जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज की बसें, ट्रक वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर और हापुड़ होकर गाजियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी दिल्ली से बरेली आ सकेंगे।
रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाली रोडवेज बसें
भारी वाहन, रोडवेज बस, ट्रक आदि वाया-शाहबाद, बिलारी होकर कटघर थाना क्षेत्र में आजाद नगर मोड़ पर बने अस्थायी बस अड्डे पर पहुंचेंगे। इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जाएंगे। बिजनौर से रामपुर और बरेली के लिए : बिजनौर से बरेली और रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेंटल कॉलेज कट से ठाकुरद्वारा बाइपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होकर रामपुर व बरेली जाएंगे।