लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग हुई। दिल्ली की सात सीटों पर भी मतदान खत्म हो गया है। इसके साथ ही 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।
दिल्ली में छह बजे के बाद तक 54.37 फीसदी मतदान
चांदनी चौक- 53.27 फीसदी
पूर्वी दिल्ली- 54.37 फीसदी
नई दिल्ली- 51.54 फीसदी
उत्तर पूर्वी दिल्ली- 58.30 फीसदी
उत्तर पश्चिम दिल्ली- 53.81 फीसदी
दक्षिणी दिल्ली- 52.83 फीसदी
पश्चिम दिल्ली- 54.90 फीस
गर्मी के बावजूद मतदान अच्छा हो रहा: सौरभ भारद्वाज
‘आप’ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मतदान अच्छा हो रहा है। गर्मी के बावजूद भी दिल्ली के लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं… जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है इंडिया गठबंधन बढ़त बना रहा है। प्रधानमंत्री के भाषण और उनकी शब्दावली से बड़ा और कोई एग्जिट पोल नहीं है। आज के इस चरण का एग्जिट पोल भी प्रधानमंत्री ने खुद अपने शब्दों के इस्तेमाल से बता दिया है। एनडीए के लिए समस्या बढ़ रही है और आने वाले चरण में यह और बढ़ेगी
दिल्ली में पांच बजे तक 53.73 फीसदी मतदान
चांदनी चौक- 53.27 फीसदी
पूर्वी दिल्ली- 53.69 फीसदी
नई दिल्ली- 50.44 फीसदी
उत्तर पूर्वी दिल्ली- 57.97 फीसदी
उत्तर पश्चिम दिल्ली- 53.17 फीसदी
दक्षिणी दिल्ली- 51.84 फीसदी
पश्चिम दिल्ली- 54.15 फीसदी