दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप का असर काफी देर तक देखने को मिला. झटका महसूस होते ही लोग अपार्टमेंट और ऑफिसों से बाहर निकलने लगे. दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिन में यह दूसरा भूकंप है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है.
चार दिनों में नेपाल में यह तीसरा बड़ा भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप के झटके आज सोमवार की शाम 4:18 बजे महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस ने बताया कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मारी गई है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले चार दिनों में नेपाल में यह तीसरा बड़ा भूकंप है.
गई थी 150 से ज्यादा लोगों की जान
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को आए भूकंप ने पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया था. भूकंप से सार्वजनिक और निजी दोनों मिलाकर लगभग 8,000 घर क्षतिग्रस्त हुई थे. इस भूकंप में 153 लोगों ने जान गंवाई थी. सैकड़ों घायल लोगों का इलाज अब भी अस्पतालों में चल रहा है.