विजय कुमार
नई दिल्ली,15 अक्टूबर। रहमानुल्लाह गुरबाज और इकराम की अर्धशतकीय पारियों
फिर मुजीब उर रहमान तथा राशिद खान के तीन-तीन विकेटों की बदौलत
अफगानिस्तान ने आईसीसी एक दिवयीय विष्व कप 2023 के 13वें मैच में मौजूदा
विष्व कप चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से धूल चटा दी। अफगानिस्तान ने
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले इस मैच में अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन
इंग्लैंड को क्रिकेट के हर क्षेत्र में मात दी। उसने क्रिकेट खेल का
इतिहास लिखने वाली इंग्लैंड टीम को इस मैच के खेल के दौरान कभी भी उठने
का अवसर प्रदान नहीं दिया।
अफगानिस्तान ने पहले पहले बैटिंग करते हुए 284 रन का स्कोर बनाया और फिर
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही ढेर कर डाला।
अफगानिस्तान की किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ यह अब तक की पहली
जीत है। अफगान टीम की विष्व कप 2023 में तीन मैचों में यह पहली जीत है
जबकि इंग्लैंड को इतने ही मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
अफगानिस्तान की अब तक केे विष्व कप में लगातार 14 हार के बाद यह पहली
जीत है। उसने विष्व कप क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल दो ही मुकाबले
जीतने में सफलता पाई हे।
इंग्लैंड के लिए हैरी ने 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने
32 और लियम लिविंगस्टन तथा सैम करन ने 10-10 रन बनाए। आदिल राशिद 20 रनों
के साथ इंग्लैंड की पारी के तीसरे टॉप स्कोरर रहे। अफगानिस्तान की ओर से
मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदों
को समाप्त कर डाले। जबकि मोहम्मद नबी ने दो और फजलहक फारूकी तथा नवीन उल
हक ने एक-एक सफलता हासिल।
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की
मदद से अफगानिस्तान ने 284 रन बनाये। अफगानिस्तान की टीम एक गेंद बाकी
रहते आउट हो गई। उसके लिए गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें आठ
चैके और चार छक्के शामिल थे। भारतीय टीम का मैच नहीं होने पर भी अरूण
जेटली स्टेडियम पर भारी तादाद में दर्शक थे जो अफगानिस्तान का समर्थन कर
रहे थे. गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में तीन चैकों और दो
छक्कों के साथ 58 रन बनाये जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीबुर रहमान ने
16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली।
पहले दोनों मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के करते
हुए ठोस शुरूआत की की। पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और
इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। गुरबाज खास
तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को
छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिए।
अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने। गुरबाज ने नौवें ओवर में सैम
कुरेन को कवर्स और स्कवेयर लेग में चैका लगाने के बाद मिडविकेट पर छक्का
जड़कर 20 रन निकाले। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुरेन की
जगह आदिल रशीद को गेंद सौंपी. गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद
को चैका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
अफगानिस्तान के सौ रन 77 गेंद में बने। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को
रशीद ने 17 वें ओवर में तोड़ा जब जो रूट को कैच देकर जदरान (28) पवेलियन
लौटे। इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और
कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। उन्नीसवें ओवर में अफगानिस्तान को दोहरे
झटके लगे जब रशीद ने चैथी गेंद पर रहमत शाह (3) को आगे बढकर खेलने के
लिये ललचाया और बटलर ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की। अगली गेंद
पर गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए और शतक से वंचित रह गए।
रशीद की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉट खेला और रन के लिये दौड़े लेकिन
मिडविकेट से फील्डर ने जब दूसरे छोर पर गिल्लियां बिखेरी तो डाइव लगाकर
भी गुरबाज क्रीज तक नहीं पहुंच सके। एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114
रन के बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिए। अजमतुल्लाह
उमरजई (19) को लियाम लिविंगस्टोन ने वोक्स के हाथों लपकवाया. रूट ने
33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहिदी (14) को बोल्ड किया। उनके जाने के बाद
आये मोहम्मद नबी ने आते ही चैका लगाया लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और
नौ रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हुए।
आईपीएल के स्टार स्पिनर राशिद खान के उतरते ही दर्शकों की जबां पर उनका
नाम था और हर गेंद पर ‘राशिद राशिद ’ का शोर सुनाई दे रहा था। उन्होंने
आते ही रूट को चैका लगाकर दर्शकों को निराश नहीं किया। राशिद (23) को
रशीद ने पवेलियन भेजा जिनका डाइव लगाकर दर्शनीय कैच सीमारेखा के पास रूट
ने लपका।
इंग्लैंड के लिऐ रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि
मार्क वुड को दो विकेट मिले। कुरेन ने चार ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने
चार ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले।
वैसे आज का मुकाबला पूरी तरह से अफगानिस्तानी खिलाडियों का रहा। जहां
उन्होंने इंग्लिष टीम को खेल करे हर क्षेत्र में मात देकर जीत को गले
लगाया। इस मैच में उनकी जीत की जितनी भी तारिफ की जाए कम होंगी। फिलहाल
इंग्लैंड के लिए आगे सेमीफाइनल की राह मुष्किल सी हो चली है। वह इस मैच
में बेहतर रन औसत के साथ जीत दर्ज करना चाहती थी, मगर हुआ उसके उल्ट।