प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। दो दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तीन साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। जिसका इनॉगरेशन पीएम मोदी ने 26 जुलाई को किया था।
अखिल भारतीय शिक्षा समागम की शुरूआत 29 जुलाई को होगी और यह 30 जुलाई तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी पीएम SHRI स्कीम के तहत धनराशि की पहली किस्त भी जारी करेंगे।
जानें क्या है पीएम श्री योजना…
पीएम SHRI (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करके स्मार्ट और आधुनिक विद्यालय में बदलना है, ताकि इन स्कूलों को नया स्वरुप प्रदान कर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके।
पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की झलक दिखाई देगी तथा आगे चलकर यह अनुकरणीय स्कूल की तरह काम करेगा।
पांच सालों में स्कूलों में खर्च होंगे 27,360 करोड़ रुपए
वर्ष 2022-23 से 2026 तक 5 सालों के लिए 27,360 करोड़ रुपये की लागत से पीएम श्री योजना प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। पीएम श्री स्कूल के अंतर्गत चयनित स्कूल अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य स्कूलों को मेंटरशिप प्रदान कर उनका नेतृत्व करेंगे।
पीएम श्री स्कूल को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सौर पैनल और एलइडी लाइट, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण से संबंधित परम्पराओं को शामिल किया जाएगा।