President draupadi murmu ने शनिवार को असम दाैरे के दाैरान तेजपुर वायुसेना अड्डे से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. ये किसी लड़ाकू विमान की उनकी पहली उड़ान थी. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति को सुखोई-30 एमकेआई में लेकर उड़ान भरी. इस दाैरान उन्हाेंने विमान से संबंधित कई जानकारियां पूछी. इसके बाद जब वह वापस नीचे आई ताे काफी खुश नजर आ रही थी.
मुर्मू ने 25 मिनट की अपनी उड़ान पूरी होने के बाद पत्रकारों से कहा कि ये पल मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. राष्ट्रपति तीनों सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं. वह फिलहाल असम की तीन दिन की यात्रा पर हैं. वायुसेना अड्डे पर राष्ट्रपति की आगवानी एयर मार्शल एसपी धारकर, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने की. तेजपुर पहुंचने के बाद मुर्मू को भारतीय वायुसेना कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और फिर उन्हें सुखोई विमान में उनकी उड़ान को लेकर आधिकारिक जानकारी प्रदान की गई.
इसके बाद वह फ्लाइंग सूट पहनकर हैंगर (जहां विमान खड़े होते हैं) पहुंचीं और सुखोई-30 में सवार होने के लिए सीढ़ी पर चढ़ने से पहले प्रतीक्षा कर रहे पत्रकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. राष्ट्रपति ने विमान के सामने पायलट और अन्य अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. कॉकपिट में बैठने के बाद एक महिला अधिकारी ने उन्हें हेलमेट पहनने और अन्य तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद की, जिसके बाद उन्होंने हाथ हिलाकर दाेबारा अभिवादन किया.