लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने होम ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। यह लखनऊ की हैदराबाद पर लीग में ओवरऑल दूसरी जीत भी है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही लखनऊ ने जीते हैं।
इस जीत के बाद लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल के पहले नंबर पर आ गई है। तीन मैचों के बाद टीम के 4 अंक हो गए हैं। देखिए पॉइंट्स टेबल
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। 122 रनों का टारगेट लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
हैदराबाद-लखनऊ मैच का स्कोरकार्ड
सबसे पहले मैच रिपोर्ट
लखनऊ में चली फिरकी, विकेट नहीं ले सके हैदराबादी
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। अब्दुल समद 10 बॉल में 21 रन पर नाबाद रहे, वहीं राहुल त्रिपाठी ने 35, अनमोलप्रीत सिंह ने 31 और वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन बनाए। टीम के 5 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
क्रुणाल पंड्या ने 3 और अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए। यश ठाकुर और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में कप्तान केएल राहुल (35 रन) और काइल मेयर्स ने लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 27 बॉल पर 35 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। यहां मेयर्स 13 रन बनाकर आउट हुए, फिर राहुल ने दीपक और क्रुणाल के साथ पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने पंड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।
अंत में निकोलस पूरन (11*) और मार्कस स्टोइनिस (10*) ने टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। हैदराबाद से आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और फजलहक फारूकी को एक-एक विकेट मिला।