नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने अपनी सेना को असली जंग के लिए मिलिट्री ड्रिल तेज करने का आदेश दिया है। किम पहले भी अपनी सेना को युद्ध अभ्यास का विस्तार करने और जंग की तैयारियों को मजबूत करने का आदेश दे चुके हैं। किम ने नया आदेश 9 मार्च को नॉर्थ कोरिया ने 6 मिसाइलों के परीक्षण के दौरान दिया।
इस परीक्षण की तस्वीरें शुक्रवार को सामने आईं। तस्वीरों में किम जोंग अपनी बेटी के साथ नजर आए। इस दौरान कई सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स मौजूद रहे। तस्वीरें कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने जारी की हैं। इसमें किम जोंग और उनकी बेटी दोनों ही ब्लैक जैकेट पहने दिखे।