मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) ने राज्य में सरकार बनाने के लिए NPP को समर्थन दे दिया है। बीजेपी पहले ही एनपीपी को अपना समर्थन दे चुकी है। अब CM संगमा ने गवर्नर को 32 विधायकों के समर्थन का लेटर सौंप दिया है। संगमा 7 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे।