नई दिल्ली, 24 फरवरी। खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
करने के मकसद दिल्ली के रोहिणी इलाके में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन
किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने देश की शान तिरंगे को लहराते
हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर सांसद रमेश विधूड़ी मुख्य
अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आज खेलों को
बढ़ावा देने के लिए ऐसे कई कार्यक्रम चला रही है।
उन्होंने कहा पीएम मोदी के खेलो इंडिया खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार
हर कदम पर काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि अब कोने कोने में खेलो
इंडिया के तहत अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रोहिणी सेक्टर 3 स्थित एमटूके सिनेमा के पास प्रोफेशनल बॉक्सिंग काउंसिल
के बैनर तले अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस
चैंपियनशिप की खासियत यह रही कि यहां जिला स्तर से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय
स्तर की प्रतिभागियों ने अपनी चुनौती पेश की। विजेता खिलाड़ी निखिल कुमार,
विजेता खिलाड़ी ने बताया कि इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मुख्य मकसद था खेलो
इंडिया के तहत खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ावा देना है।