इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश होने से एक पायलट शहीद हो गया है. जबकि 2 अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, मगर चोटिल हो गए. सूचना मिलते ही एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर के जरिए घटनास्थल पर पहुंच दोनों पायलटों का रेस्क्यू कर लिया है. हादसे की वजह दोनों विमानों का हवा में टकराना माना जा रहा है.
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 आपस में टकराने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह पुष्टि की है. हालांकि, इस मामले में ज्यादा जानकारी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में ही सामने आ पाएगी. वहीं, अब तक इस हादसे में एक पायलट के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.