क़तर ने 8 भारतीयों को दी हुई मृत्युदंड की सजा को समाप्त किया……. क़तर का कहना है कि भारत के साथ मित्रता ज्यादा महत्वपूर्ण……. यह है मोदी युग के भारत की ताकत नहीं तो पहले चीन, अमेरिका, रूस जैसे ताकतवर और समृद्ध अरब मुस्लिम देशों की तो छोड़ो दो कौड़ी की औकात वाला पाकिस्तान भी हमारे प्रधानमंत्री को गँवारू औरत कहने और हमारे सैनिकों की सिर कटी लाशें भेजने की हिम्मत कर लेता था……… और तब की हमारी सरकार घोर निंदा करके अपने दायित्व की इति मान कर बैठ जाती थी……..
और आज एक इस्लामिक और समृद्ध देश भी भारत से सम्बन्ध बिगाड़ने से पहले सौ बार सोच रहा है…….. यह है बदले हुए भारत के तस्वीर की एक बानगी!!
Related Stories
November 9, 2024