यूक्रेन ने जिस ऑपरेशन स्पाइडर वेब से रूस पर सबसे भयंकर हमला किया और उसके 41 लड़ाकू विमानों को खाक में मिला दिया, उसके मास्टरमाइंड का पता चल गया है. वो कोई और नहीं, बल्कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू का खूंखार सीक्रेट एजेंट अर्तेम तिमोफियेव है, जिसकी तलाश में रूसी की जांच और खुफिया एजेंसियों ने युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया है.