भारत धीरे-धीरे वैश्विक स्तर पर अपना नाम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण देशों में शुमार करता जा रहा है. वॉशिंगटन डीसी में आयोजित अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (US India Strategic Partnership Forum) के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधियों ने जिस तरह से भारत की तारीफ की, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि व्यापार के मामले में भारत और अमेरिका एक अच्छी साझेदारी निभाने वाले हैं. यहां मौजूद अमेरिकी सांसद और इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रिच मैककॉर्मिक ने दिल खोलकर भारत और पीएम मोदी की तारीफ की.
आने वाला समय भारत का है और इस बात को अब अमेरिकी राजनेता भी मान रहे हैं. तभी तो यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम में अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भारत की तारीफ करते हुए इसकी तुलना चीन से कर दी अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनक ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐसा नेता कहा , जिसे पूरे देश से समर्थन मिला है.
‘भारत में मोदी जैसा दूसरा नेता नहीं’
अमेरिकी सांसद रिच मैककॉर्मिक ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कहा है कि वे भारत के सबसे प्रभावशाली राजनेता हैं. वे शायद भारत में महात्मा गांधी के बाद सबसे महान नेता हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम बेहद विनम्र हैं और जो लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनने से पहले जानते थे, वे बताते हैं कि मोदी उनके घर आने पर फर्श पर सोते थे.उन्होंने पीएम मोदी को जननेता बताते हुए कहा – ‘वे आक्रामक और राष्ट्रवादी प्रतीत हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अर्थव्यवस्था को विकसित करने का वैश्विक दृष्टिकोण अच्छी तरह समझ है.’