विजय कुमार
नई दिल्ली 2 सितंबर। दिल्ली प्रीमियर लीग में आज महिलाओं के पहले मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइटर ने साउथ दिल्ली को 11 रनों से पराजित कर अपनी जीत की शुरुआत की। इस दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में साउथ दिल्ली की टीम 6 विकेट पर 103 रन ही बना पाई।
ईस्ट दिल्ली की तरफ से पत्रिका रावल ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। जिसमें उसने 38 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद ली। उसके अलावा सांची ने 20 और मधु ने नाबाद 15 रन जोड़े। जबकि अतिरिक्त रन की संख्या 11 रही। साउथ दिल्ली की ओर से अंशु हुआ तनीषा ने दो-दो और माधवी ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में साउथ दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 103 रन नहीं बन पाई। श्वेता शेरावत ने 25 रिया सोनी ने 32 रनों की एक अच्छी पारी खेली। माधवी 12 रन बनाकर नॉटआउट रही। मधु ने 19 रन देकर सांची ने 19 रन देकर दो-दो विकेट तथा कशिश और प्रिया ने एक-एक विकेट चटकाए।