प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (12 मार्च) को राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन देखा. तीनों सेनाओं के लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के समन्वित प्रदर्शन को ‘भारत शक्ति’ का नाम दिया गया. भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना और वायु सेना ने लगभग 50 मिनट तक युद्धाभ्यास करके मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत निर्मित हथियारों का प्रदर्शन किया. इस अभ्यास के दौरान भारत में निर्मित हथियार प्रणालियां, अर्जुन टैंक, धनुष होवित्जर, तेजस लड़ाकू विमान और एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की क्षमताओं का भी प्रदर्शन हुआ.
रक्षा क्षेत्र में भारत की ‘आत्मनिर्भरता’ के इस प्रदर्शन को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय भी शामिल थे. रविवार (10 मार्च ) को ही पीएमओ ने पुष्टि कर दी थी, कि पीएम मोदी मंगलवार (12 मार्च) को राजस्थान के पोखरण में ‘भारत शक्ति’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पिनाका राकेट ने 17 किमी. दूर लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण की ताकत दिखाई.
इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरीडोर बन रहे हैं. इनमें अब तक 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है. आज हेलीकॉप्टर बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी फैक्टरी भारत में काम करना शुरू कर चुकी है.