बिहार के भागलपुर में भीषण हादसा सामने आया है. ट्रेन की बोगी लेकर जा रहे लोडर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. लोडर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी दिशा में घूम गया. हादसा इतना भयानक था कि लोडर दो हिस्सों में बंट गया. गनीमत यह रही कि हादसे की चपेट में कोई नहीं आया. सुबह का वक्त होने के कारण सड़क पर लोगों की भीड़ कम थी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ट्रक का ब्रेक फेल
भागलपुर के उल्टा पूल पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ट्रेन की बोगी लेकर जा रहे लोडर का ब्रेक फेल हो गया. लोडर मुड़कर दो हिस्सों में बंट गया. दरअसल रेलवे यार्ड से अर्धनिर्मित ट्रेन की बोगी को लोडर से लेकर स्टेशन परिसर जाया जा रहा था. वहां इसे रेस्टोरेंट का रूप देना था.
दो हिस्सों में बंट गया लोडर ट्रक
इस बीच उल्टा पुल पर लोडर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. इस दौरान लोडर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए लोडर को मोड़ लिया. लोडर पूल की रेलिंग से टकराकर सड़क की दूसरी तरफ घूम गया. लोडर ट्रॉली और इंजन दो हिस्सों में बंट गए. ट्रॉली पर लदी ट्रेन की बोगी भी पलटने से बाल-बाल बची.
गनीमत रही.. लोग नहीं थे
हालांकि सुबह का वक्त था, लोग वहां कम थे. दिन में इस तरह की घटना होती या लोडर बोगी को लेकर पलट जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. बोगी और लोडर को हटाने के लिए रुट को ब्लॉक किया गया. काफी मशक्कत के बाद लोडर और ट्रेन की बोगी मौके से हटाई जा सकी. जिसके बाद उल्टा पुल के पास आवाजाही सामान्य हुई.